जिले के स्कूलों में समर कैंप आयोजित कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश
इम्पेक्ट न्यूज. दंतेवाड़ा।
बच्चों के बौद्धिक क्षमता सहित शारीरिक विकास हेतु पहल करने पर बल

मिशन संचालक राजीव गांधी शिक्षा मिशन छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार जिले के समस्त स्कूलों में राज्य स्तरीय आंकलन पश्चात माह अप्रैल से जून के मध्य की अवधि में ग्रीष्मावकाश के दौरान समर कैंप का आयोजन सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
इसी अनुरूप जिले के सभी स्कूलों में समर कैंप का आयोजन आरंभ किया गया है। इस समर कैंप में शैक्षिक सह शैक्षिक क्रियाकलापों यथा बच्चों के द्वारा पुस्तकों का आदान-प्रदान करना, सुलेख अभ्यास एवं स्पर्धा, बच्चों को बोलने एवं अपनी बात रखने का अभ्यास करवाना, चित्रकला-मूर्तिकला, सांस्कृतिक गतिविधियों, खेलकूद प्रतियोगिता इत्यादि के माध्यम से बौद्धिक क्षमता के साथ ही शारीरिक विकास को बढ़ावा देने पहल किया जा रहा है।

इन गतिविधियों का समय-समय पर उच्चाधिकारियों के द्वारा मॉनिटरिंग भी किया जा रहा है। इस बारे में जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेन्द्र झा ने जिले के समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों, सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारियों, खण्ड स्रोत समन्वयकों और संकुल समन्वयकों को समुचित मॉनिटरिंग कर छायाचित्र सहित प्रतिवेदन हरेक सप्ताह प्रस्तुत किये जाने का निर्देश दिया है।