बंधा तालाब के बाद अब राम मंदिर तालाब की भी बदलेगी तस्वीर, कलेक्टर के निर्देश पर तालाब के सौंदर्यीकरण का कार्य प्रारंभ
इम्पेक्ट न्यूज@कोण्डागांव,
रजबंधा तालाब के बाद अब शहर के राम मंदिर तालाब की ’’सुरतेहाल’’ बदलने वाली है ज्ञात हो कि शहर के बीचोबीच स्थित यह ऐतिहासिक तालाब भी वर्तमान मे अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है कारण शहर भर की निस्तारी नालियो ने तालाब के तल मे कई टन कीचड़ और गाद जमा कर करके इसे उथला बना दिया है।
पूर्व वर्षो मे जहां इसमे वर्ष भर लबा लब पानी रहता था वहीं अब ग्रीष्म ऋतु के शुरूवाती माह मे यह सुखने के कगार पर पहंच जाता हैं। गौरतलब शहर के प्रसिद्ध राम मंदिर मे आने वाले श्रद्धालु इस तालाब के जल से हाथ पैर धोकर के मंदिर मे प्रवेष किया करते थे। इसके अलावा अनेक धार्मिक आयोजन भी इसी तालाब के किनारे किये जाते रहे है।
परंतु अब ऐसी स्थिति नही रही है। इस क्रम मे जिला कलेक्टर नीलकण्ठ टीकाम की पहल पर इस तालाब को बंधा तालाब की तर्ज पर सौंदर्यीकरण करने के निर्दंेष दिये गये है। इसके चलते जिला कलेक्टर ने दिनांक 25 अप्रैल को तालाब मे किये जाने वाले गहरीकरण के कार्य का निरीक्षण किया। और संबधित विभाग के अधिकारियो को कार्य मे तेजी लाने के निर्देष दिये। इस दौरान कार्यपालन उप अभियंता अरूण शर्मा, गुलषन नेताम, खनि. निरीक्षक आदित्य मानकर, नगरपालिका अधिकारी सूरज सिदार सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।